विगत चार वर्षों से महर्षि दयानन्द सरस्वती द्वारा लिखित अमर ग्रन्थ सत्यार्थ प्रकाश तथा इसपर स्वामी विद्यानन्द जी द्वारा लिखित विस्तृत भाष्य सत्यार्थ भास्कर का व्हाट्स एप तथा टेलीग्राम एप के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया। इनके साथ-साथ ऋग्वेदादी भाष्य भूमिका जो भूमिका भास्कर की व्याख्या के साथ तथा महर्षि दयानन्द जी का पावन चरित्र भी प्रसारित हुआ है। दस-दस मिनट की इन श्रव्य कणिकाओं (ऑडियो) को दृश्य श्रव्य (वीडियो) बना कर, यू ट्यूब के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का कार्य, इस चैनल द्वारा आरंभ किया जा रहा है…