आर्य वीर दल रोहतक द्वारा आयोजित शिविर

0
219

आर्य वीर दल रोहतक द्वारा वैदिक भक्ति साधन आश्रम में आयोजित शिविर में आज बालकों के बौद्धिक प्रशिक्षण की लिखित परीक्षा ली गई

प्रातः कालीन साधना में अन्नमय कोश प्राणमय कोश मनोमय कोश विज्ञानमय तथा आनंदमय कोश की साधना द्वारा जीवन में चतुर्मुखी विकास से संपूर्ण व्यक्तित्व विकास की पद्धति समझाई गई।

एक अन्य प्रवचन में विद्यार्थियों को किसी भी विषय में शत प्रतिशत अंक कैसे प्राप्त करें इस पर मार्गदर्शन दिया गया

कल शिविर का समापन समारोह प्रातः 10 से दोपहर एक बजे संपन्न होगा.. जिसमे बालकों द्वारा प्राप्त शारीरिक एवं बौद्धिक प्रशिक्षण का रंगारंग कार्यक्रम होना है नगरवासी इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं..!!

इन खबरों को पढ़े।

087 Wishwakarma Advihaya

245. वैदिक जीवन भारती 11

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here