आर्य वीर दल रोहतक द्वारा वैदिक भक्ति साधन आश्रम में आयोजित शिविर में आज बालकों के बौद्धिक प्रशिक्षण की लिखित परीक्षा ली गई
प्रातः कालीन साधना में अन्नमय कोश प्राणमय कोश मनोमय कोश विज्ञानमय तथा आनंदमय कोश की साधना द्वारा जीवन में चतुर्मुखी विकास से संपूर्ण व्यक्तित्व विकास की पद्धति समझाई गई।
एक अन्य प्रवचन में विद्यार्थियों को किसी भी विषय में शत प्रतिशत अंक कैसे प्राप्त करें इस पर मार्गदर्शन दिया गया
कल शिविर का समापन समारोह प्रातः 10 से दोपहर एक बजे संपन्न होगा.. जिसमे बालकों द्वारा प्राप्त शारीरिक एवं बौद्धिक प्रशिक्षण का रंगारंग कार्यक्रम होना है नगरवासी इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं..!!
इन खबरों को पढ़े।