वैदिक सिद्धान्तावली पुस्तिका महर्षि दयानन्द सरस्वती प्रणीत कालजयी पुस्तक सत्यार्थ प्रकाश पर आधारित है.. सत्यार्थ प्रकाश के प्रथम दस समुल्लासों (अध्यायों) में आए मुख्य-मुख्य सिद्धान्तों को प्रश्नोत्तर शैली में सरल भाषा में दिया गया है.. आदरणीय संदीप जी दर्शनाचार्य द्वारा लिखी पुस्तक में कुछ संशोधन करके पाठकों को उपलब्ध कराई जा रही है।